CG: दल्ली राजहरा में चोरों का हौसला बुलंद, चैनलिंक फेंसिंग चोरी।

बालोद में चैनलिंक फेंसिंग चोरी, अपराध पंजीबद्ध

बालोद जिले के दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वन परिक्षेत्र राजहरा में चैनलिंक फेंसिंग चोरी का मामला सामने आया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में तीस हजार पांच सौ पौधे रोपित कर, उसकी सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाई गई चैनलिंक फेंसिंग चोरी हो गई है। इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

चोरी की घटना

मिली जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 29 हेक्टयर में असिंचित वृक्षारोपण राजहरा बाबा क्षेत्र के ब्लाक ए एवं बी में कराया गया था। जिसमें लगभग 30500 पौधे रोपित किये गये थे और जिसकी सुरक्षा हेतू चैनलिंक फैसिंग भी करवाया गया था। 07 अगस्त को शाम करीबन 07.00 बजे देख रेख कर उक्त कर्मचारी वापस अपने घर चले गये। 08 अगस्त शुक्रवार को सुबह करीबन 07.30 बजे अपने कार्य में उपस्थित होने पर ब्लाक बी में लगे सुरक्षा हेतू चैनलिंक फैंसिंग तार लगभग 30 मीटर गायब था।

पुलिस की कार्रवाई

डिप्टी रेंजर अजय आष्टिकर ने वन रक्षक हिमांशु यादव के साथ मौके पर जाकर देखा तो ब्लाक बी में लगे सुरक्षा चैनलिंक फैंसिंग तार लगभग 30 मीटर कीमती 10000 रूपये गायब था। जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा काट कर चोरी करना प्रतीत होता है। उक्त मामले की लिखित शिकायत पर राजहरा पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। राजहरा पुलिस के द्वारा दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

नशे की लत और अपराध

बालोद जिले में नशे की लत के चलते अपराध का ग्राफ दिनों दिन बढ़ते जा रहा है। जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका में अवैध शराब बिक्री, जुआं सट्टा सहित नशेड़ियों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देना आम बात हो गई है। इस तरह की घटनाएं जिले में अपराध की स्थिति को दर्शाती हैं।

Nbcindia24

You may have missed