राहुल ठाकुर गरियाबंद: जिले के फिंगेश्वर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रसिद्ध घटारानी वॉटरफॉल पर्यटन स्थल में पर्यटकों से मारपीट करने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना उस समय हुई जब रायपुर से करीब 17 युवक-युवतियां और बच्चे घूमने आए थे। आरोप है कि नशे की हालत में हुड़दंग मचा रहे युवकों ने पर्यटकों से विवाद किया और जमकर मारपीट की। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस की कार्रवाई
फिंगेश्वर थाना प्रभारी गौतमचंद गांवड़े ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया। थाना प्रभारी गौतमचंद गांवड़े ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पर्यटकों के साथ मारपीट
घटना के अनुसार, रायपुर से आए पर्यटकों के साथ मारपीट की गई, जिसमें कई लोग घायल हुए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गरियाबंद पुलिस की पहल
गरियाबंद पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए पर्यटकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का प्रयास किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने इस मामले में विशेष जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
More Stories
पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह क्षत्रिय को उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ होने पर पुलिस अधीक्षक और पुलिस परिवार की ओर से दी गई बधाई
“फर्जीवाड़ा “जिले के इस जनपद के इस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जीवाड़ा का मामला आया सामने “पढ़े पूरी रिपोर्ट”
8 साल बाद एक बार फिर से रायपुर से राजिम तक नई मेमू ट्रेन की गूंजेगी आवाज