राहुल ठाकुर गरियाबंद बाकड़ी पैरी नाला में केवल मिडिल और हाई स्कूल के बच्चे नदी पार कर के जंगल धवलपुर मुख्यालय में मौजूद बड़े स्कूल पढ़ने नहीं आते है, बल्कि मुख्यालय में रहने वाले शिक्षकों को भी जान जोखिम में डालकर नदी पार स्थित बोडापाला और जारहीडीह स्कूल पढ़ाने जाना होता है, गुरुवार को जब नदी उफान पर थी, तब शिक्षकों ने ट्यूब का सहारा लेकर नदी पार किया, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, ऐसा एक दो बार नहीं बरसात भर शिक्षक इसी तरह से नदी पार करते हैं, कुछ दिन पहले ही स्कूली छात्रों का नदी पार करते वीडियो देखा गया था, अब शिक्षकों की उफनती नदी में ट्यूब के सहारे नदी पार करने की तस्वीरें सामने आई है।
Nbcindia24
More Stories
CG: बालोद में बिना हेलमेट सरकारी शराब दुकान जाने पर नहीं मिलेगा शराब।
CG: बिजली पोल से टकराया कार, बिजली पोल और तार टूटकर कार पर गिरा।
जोखिम में जान: छत्तीसगढ़ में एक और स्कूल में छत का गिरा प्लास्टर