कांकेर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अजगर को बाइक में बांधकर घसीटा था। इस मामले में वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
वन्य प्राणी अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही
आरोपी युवक सुरेश जैन के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। वन विभाग ने इस मामले में गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
अजगर को बाइक में बांधकर घसीटने का वीडियो आया था सामने
इससे पहले अजगर को बाइक में बांधकर घसीटने का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आरोपी युवक को अजगर को बेरहमी से घसीटते हुए देखा गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वन विभाग की टीम ने दिखाई तत्परता
वन विभाग की टीम ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। वन विभाग की इस कार्रवाई से वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दिखाई देती है।
More Stories
छत्तीसगढ़ राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत पहुंचे बालोद
जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौ तस्करी में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार
अबूझमाड़ जंगल से जलप्रपात की पहली बार सुंदर तस्वीरें वायरल