कांकेर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अजगर को बाइक में बांधकर घसीटा था। इस मामले में वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
वन्य प्राणी अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही
आरोपी युवक सुरेश जैन के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। वन विभाग ने इस मामले में गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
अजगर को बाइक में बांधकर घसीटने का वीडियो आया था सामने
इससे पहले अजगर को बाइक में बांधकर घसीटने का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आरोपी युवक को अजगर को बेरहमी से घसीटते हुए देखा गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वन विभाग की टीम ने दिखाई तत्परता
वन विभाग की टीम ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। वन विभाग की इस कार्रवाई से वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दिखाई देती है।
More Stories
पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संजय सिंह क्षत्रिय को उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ होने पर पुलिस अधीक्षक और पुलिस परिवार की ओर से दी गई बधाई
“फर्जीवाड़ा “जिले के इस जनपद के इस ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फर्जीवाड़ा का मामला आया सामने “पढ़े पूरी रिपोर्ट”
8 साल बाद एक बार फिर से रायपुर से राजिम तक नई मेमू ट्रेन की गूंजेगी आवाज