जशपुर/जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गौ तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि आरोपी जंगल के रास्ते 35 मवेशियों की तस्करी कर रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि गौ तस्करी की सूचना मिलने पर सोनक्यारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
एसएसपी का बयान
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे गौ तस्करी की सूचना पुलिस को दें। पुलिस गौ तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
छत्तीसगढ़ राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत पहुंचे बालोद
कांकेर में अजगर को बाइक में बांधकर घसीटने वाला युवक गिरफ्तार
अबूझमाड़ जंगल से जलप्रपात की पहली बार सुंदर तस्वीरें वायरल