राहुल ठाकुर गरियाबंद @ छत्तीसगढ़ में फिर एक बार फिर ट्रेन की आवाज गूंजने वाली है, यह आवाज रायपुर से राजिम के बीच सुनाई देने वाली है, रेलवे ने रायपुर से राजिम तक मेमू ट्रेन चलने वाली है, 18 सितंबर से सुबह 11 बजे पहली मेमू पैसेंजर रायपुर से राजिम के बीच चलेगी, प्रदेश के मुख्या श्री साय हरी झंडी दिखाएंगे।
8 साल बाद एक बार फिर से रायपुर से राजिम तक नई मेमू ट्रेन की आवाज गूंजेगी, 18 सितंबर सुबह 11 बजे पहली मेमू राजिम से रायपुर के बीच दौड़ेगी, नैरो गेज से अब राजिम से रायपुर ब्रॉड गेज हो जाएगा, वहीं इस मेमू ट्रेन की शुरूवात होने से राजिम, गोबरा नवापारा, अभनपुर, और नवा रायपुर के लोगों को इसका राजधानी तक पहुंचने में फायदा मिलेगा।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, रेलवे ने रायपुर से राजिम तक चलने वाली मेमू का टाइम टेबल जारी कर दिया है, वहीं रायपुर से अभनपुर तक चलने वाली मेम् पैसेंजर का परिचालन राजिम तक कर दिया है, मेमू ट्रेन के परिचालन को लेकर मंडल के अफसरों ने तैयारी पूरी कर ली है।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ 8 साल के लंबे इंतजार के बाद राजिम से राजधानी रायपुर तक मेमू रेल सेवा की होगी शुरुवात
सुकमा पुलिस नक्सली मुठभेड़ एक नक्सली ढेर होने की खबर
कासोली में सेवा पखवाड़ा के तहत ग्राम में चलाया गया सफाई अभिया