कासोली में सेवा पखवाड़ा के तहत ग्राम में चलाया गया सफाई अभिया

दंतेवाड़ा @ गीदम ब्लॉक के ग्राम पंचायत कासोली में देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत ग्राम के सभी चौक चौराहे पेय जल स्थान बोरिंग तथा खेल मैदान आदि में सफाई अभियान चलाया गया ।तत्पश्चात स्कूली बच्चों एवं राजमिस्त्री प्रशिक्छक सिलाई का प्रशिक्षक द्वारा स्वच्छता संबंधी शपथ ग्रहण कर रैली निकाला गया।

मुख्य अतिथि के रूप में दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी के उपस्थित में राजमिस्त्री प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष शकुंतला भास्कर, वरिष्ठ अभिमन्यु सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता मंडल ,अध्यक्ष सुदराम भास्कर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना, सरपंच शैलेश अटामी, जनपद सदस्य मुन्नाराम कश्यप, जीला राम कोर्राम, रामू राम आलामी, मडा राम वेक सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ पोड़ीयाम सूरज ठाकुर उपसरपंच चैतराम अटामी ,जनपद पंचायत सी ई ओ बलराम ध्रुव ,आवास परियोजना अधिकारी क्रांति ध्रुव सहित सभी प्रशिक्षक मौजूद रहे।

Nbcindia24

You may have missed