Breaking
Tue. Dec 2nd, 2025

बालोद/कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार प्रशासनिक अमले के द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने मुस्तैदी से कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दल्लीराजहरा में एसडीएम सुरेश साहू एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा सड़क के किनारे बढ़ाकर दुकान लगाने वाले व्यापारियों एवं सड़क में अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों पर कार्यवाही की गई। इसके अलावा सड़कों में विचरण करने वाले घुमंतू मवेशियों की भी धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। इन पशुओं को गौठान में ले जाकर जपती करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके पश्चात पशुपालकों से अर्थ दंड आदि की वसूली की कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सड़क के किनारे अनाधिकृत रूप से वाहन खड़ा करने तथा व्यापारियों द्वारा सड़क के किनारे लगाए गए दुकान, यातायात व्यवस्था बाधित होने का प्रमुख कारण बनता है, इसके अलावा सड़कों में विचरण करने वाले घुमंतू मवेशी भी सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण बन रहे हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर  दिव्या उमेश मिश्रा के द्वारा इसकी रोकथाम हेतु कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश गए दिए हैं।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed