बालोद जिला कार्जयालय में आयोजित हुआ जनदर्शन, आम लोगों ने सौंपे अपने मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन

बालोद संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में आज आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर जनदर्शन में पहुँचे लोगों के समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सिंगारपुर निवासी दिव्यांग मुकेश कुमार ने बैटरी चलित ट्रायसायकल दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम धनगांव निवासी लगनी बाई एवं गुरूर विकासखण्ड के ग्राम सुर्रा निवासी केदार राम ने आबादी भूमि का पट्टा दिलाने आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम बरबसपुर निवासी ताराचंद साहू ने कैंसर के इलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आम नागरिक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय पहुँचे थे। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर ने जनदर्शन में पहुँचे सभी लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली।

Nbcindia24

You may have missed