CG: बालोद में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 22 वन्यजीवों का शिकार, 3 आरोपी भेजे गए जेल ।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शिकारियों को पकड़ा है, जो पक्षियों का शिकार कर लौट रहे थे। इन शिकारियों के पास से 15 पड़की, 1 बाज, 3 हरील, 1 बटेर और 2 गिलहरी कुल 22 वन्यजीव मृत बरामद हुई हैं। वन विभाग की टीम ने डौण्डी वन परिक्षेत्र के ग्राम ढोर्रीठेमा कक्ष क्रमांक 122 से तीन शिकारियों को पकड़ा है।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी:

– हेमलाल (40 वर्ष)
– विजय कुमार उसेंडी (20 वर्ष)
– इशांत कुमार उसेंडी (18 वर्ष)

ये तीनों आरोपी ग्राम मथेना के निवासी हैं और शिकार करने के लिए जंगल में गए थे। वन विभाग की टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया और उनके पास से दो बंदूकें और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

वन विभाग की कार्रवाई:

जीवन भोंडेकर रेंजर वन परिक्षेत्र डौंडी ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और सरकार तथा विभाग वन्यजीवों के संरक्षण में लगा हुआ है, लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ और लाभ के लिए इन जीवों को शिकार कर रहे हैं।आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वन विभाग के अधिकारी ।

वन्यजीव संरक्षण का महत्व:

वन्यजीव संरक्षण हमारे पारिस्थितिकी तंत्र को संतुलित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वन्यजीवों का शिकार न केवल जीवों की संख्या को कम करता है, बल्कि यह हमारे पर्यावरण को भी प्रभावित करता है। वन विभाग की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि वन्यजीवों के अवैध शिकार को लेकर विभाग पूरी तरह सख्त है और जो भी व्यक्ति जंगल की जैवविविधता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Nbcindia24

You may have missed