पुलिस अधीक्षक ने आज विशेष रुप से पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित

गरियाबंद @ पुलिस अधीक्षक निखिल रखेचा ने आज विशेष रुप से पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें जिला के समस्त पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे, इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानो के कायोँ की समीक्षा की जहां अच्छे कार्यों के लिए उन्हें शाबाशी दी गई, तो वहीं असफलता पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी के साथ समुचित दिशा निदेँश देते हुए उनसे अपराध पर अंकुश लगाने आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने जो लंबित अपराध है, उसपे जल्द से जल्द निवारण करने का निर्देश दिया गया है।

कुछ मु्द्दे हैं, जैसे अक्सीडेंट केसेस हैं, मे बी.आर .की कार्रवाई करने और वाहनों पर गति सीमा बनाए रखने से अक्सीडेंट में काबू पाने के लिए भी इसमें निर्देश दिया गया है, और कम्यूनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत स्कूल वगैरह में जाकर ट्रैफिक साइबर अपराध इन सब बातों पर एक अवेयरनेस का प्रोग्राम चलाने की निर्देश दिए।

काफ ऑफ दी मंथ अन्तर्गत अच्छी अच्छी कार्यवाही जैसे 50 किलो से अधिक का गांजा पकड़ा गया है, राजिम में एक सोना की चोरी हुई थी, उसमें आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया गया, सोना जो चोरी हुआ, तो उसे वापस दिलाया गया है, ऐसी बेहतरीन काम करने वाले जवान और अधिकारियों को काफ आफ मन्थ का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है, आबकारी पर अवैध दारू और जो गांजे का परिवहन है, उस पर कार्यवाही करने के लिए और निर्देश दिए गया है।

Nbcindia24

You may have missed