CG CRIME: पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला, पति न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल, ये थी वजह..

सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा, फिर पत्नी पर जानलेवा हमला
छत्तीसगढ़: बालोद जिले के साल्हेटोला गांव में एक दर्दनाक घटना घटित हुई। लीलाधर साहू और उसकी पत्नी त्रिवेणी साहू के बीच घरेलू विवाद था। इस विवाद ने एक खतरनाक मोड़ ले लिया जब लीलाधर ने अपनी पत्नी पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। शादी में सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाले लीलाधर ने अपने इस वादे को भूलकर पत्नी की हत्या करने का प्रयास किया।

घटना का विवरण
हमला: लीलाधर साहू ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी त्रिवेणी साहू पर चाकू से वार किया। हमले में त्रिवेणी की नाभि के नीचे गंभीर चोट लगी और आंत बाहर आ गई।
पत्नी की स्थिति: त्रिवेणी साहू अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस कार्रवाई: घटना की सूचना मिलने पर बालोद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के मार्गदर्शन में कार्रवाई हुई।
गिरफ्तारी: आरोपी लीलाधर साहू को पुलिस ने भागने की तैयारी में होने के दौरान पकड़ लिया। आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया।

आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Nbcindia24

You may have missed