गांजा तस्करों के धरपकड़ में धमतरी पुलिस को लगातार सफलता,कुरूद पुलिस ने दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार

धमतरी @ पुलिस को गांजा तस्करों के धरपकड़ में लगातार सफलता मिल रही है. इसी कड़ी में आज मुखबिर की सुचना पे कुरूद पुलिस ने गांजा तस्कर करते हुए मोंगरा रोड पर दो व्यक्तियो को थैलों में अवैध रूप से गांजा तस्करी करते पकड़ा है . पुलिस को तलाशी के दौरान दोनों के पास से कुल 7.35 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में उमेश कुमार यादव,पिता शिव कुमार यादव
उम्र – 27 वर्ष,पता भाठापारा बस स्टैंड, वार्ड क्र. 02, ग्राम छाती, थाना कुरूद, जिला धमतरी वही दूसरा आरोपी तुला राम कंवर,पिता- स्व. राधेश्याम कंवर,उम्र -52 वर्ष,पता- कंवरपारा, वार्ड क्र. 16, ग्राम छाती, थाना कुरूद, जिला धमतरी को पकड़ने में सफलता मिली है .

बरामद सामग्री का विवरण: उमेश कुमार यादव के कब्जे से गांजा – 4.14 किग्रा (कीमत लगभग 49,000/-रूपये), तुला राम कंवर के कब्जे से गांजा-3.21 किग्रा (कीमत लगभग 36,000/- रूपये), मोबाइल फोन-01 नग (अनुमानित कीमत 10,000/-रूपये ), नगद राशि- 7,500/-रूपये, कुल जब्ती- 1,02,500/-रूपये बरामद किये गए .

आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में अपराध क्रमांक 186/25, धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। एसपी.धमतरी के निर्देश पर धमतरी जिले में नशे के अवैध व्यापार के विरुद्ध सख्त एवं निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

Nbcindia24

You may have missed