बीजापुर में नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल,सप्ताह भर के भीतर हत्या की पांचवीं वारदात

बीजापुर @ नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल। बीती रात सोमनल्ली गांव में कुड़ियाम माङो नामक ग्रामीण को उसके से बाहर निकालकर गला घोटकर की हत्या। नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी ने ली हत्या की जिम्मेदारी। मौके से पर्चा भी पुलिस ने किया बरामद। पर्चे में पुलिस मुखबिरी का आरोप। फरसेगढ़ थाना क्षेत्र का पूरा मामला।

विदित हो कि सप्ताह भर के भीतर बीजापुर में नक्सलियों द्वारा हत्या की यह पांचवीं वारदात है। सबसे पहले भैरमगढ़ और kader में दो पूर्व सरपंच की हत्या के बाद नक्सली बासागुड़ा में एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और फिर मद्देड़ के loder में एक अन्य महिला को मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार चुके है। सिलसिलेवार हत्या की वारदातों से बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों का खौफ पैर पसारता नजर आ रहा है।

Nbcindia24

You may have missed