धमतरी @ पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार सुगम व सुरक्षित यातायात संचालित करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चंद्रा के नेतृत्व में यातायात एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता के साथ संयुक्त रूप से अति व्यस्तम मार्ग अंबेडकर चौक से कलेक्ट्रेट मोंड़ तक मार्ग के किनारे पसरा, ठेला गुमठी लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को मार्ग किनारे से हटाकर मार्ग से 10 मीटर दूर पसरा ठेला लगाकर व्यवसाय करने समझाईश दी गई है, दोबारा मार्ग किनारे ठेला पसरा दुकान लगाने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
इसी क्रम में कांकेर केशकाल घाटी का निर्माण होने एवं राजाराव पठार में शहीद वीर नारायण सिंह का मेला होने से सिहावा रोड में यातायात का दबाव अत्यधिक होने के कारण सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु सिहावा मार्ग में रोड किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटाकर चालानी कार्यवाही कर यातायात व्यवस्थित किया गया। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
यातायात पुलिस व्यवसायीगण से अपील करती है, कि मार्ग किनारे से 10 मीटर दूर में ही पसरा, ठेला लगाकर अपने व्यवसाय का संचालन करें, साथ ही वाहन चालक एवं आमजन शहर में पार्किंग हेतु निर्धारित किये गये पार्किंग स्थल में ही अपने वाहन पार्क करें, नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क न करें, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में