धमतरी में एक पीड़ित महिला ने तहसीलदार के दफ्तर में कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला धमतरी के पंचवटी कॉलोनी की निवासी है। महिला के पति ने दो वर्ष पूर्व कंट्रक्शन फॉर्म को लेकर चोला मंडल से 49 लाख रुपये का लोन लिया था, उनके पति की मृत्यु के बाद लोन नहीं पटाने पर बैंक ने उनके घर को कब्जे में लेने की कोशिश की।
महिला ने तहसीलदार के कार्यालय में कई बार न्याय की गुहार लगाई, लेकिन जब उसे न्याय नहीं मिला, तो उसने तहसीलदार के दफ्तर में ही कीटनाशक सेवन कर ली। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है और सवाल उठ रहे हैं कि तहसीलदार के दफ्तर में महिला ने जहर सेवन कैसे कर ली? क्या दफ्तर में प्रवेश करने से पहले चेकिंग नहीं की गई थी? तहसील कार्यालय पहले से ही सवालों के घेरे में है।
