CG: आसमान से गिरी गुब्बारे में लगा रहस्यमयी मशीन, अफवाहों का बाजार गर्म, मशीन में लिखा मेड इन साऊथ कोरिया।

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पारागांव खुर्द के एक किसान के खेत मे आसमान से अचानक एक रहस्यमयी अदभूत मशीन गिरने से ग्रामीण के बीच भय और कौतुहल का विषय बन गया ।धातु जैसी संरचना वाली इस मशीन पर अंग्रेजी में “Upper Weather Atmosphere, Meteorological Department” और मेड इन साऊथ कोरिया लिखा हुआ पाया गया है
लिखावट देखकर गांव में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था कोई इसे अंतरिक्ष यान का टुकड़ा बता रहे थे तो कोई मौसम विभाग का उपकरण बता रहे थे। किसान के खेत मे गिरा यंत्र सफेद रंग का था जिस पर गुब्बारे लगे हुए थे गुब्बारे के फटने से यह यंत्र किसान के खेत मे गिरा था । भय और जिज्ञासा के बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मशीन को अपने कब्जे में ले लिया है और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है।

राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि डोगरगढ पारागांव मे एक इलेक्ट्रीनिक डिवाईस मिली है जिसे देखने पर प्रथम दृष्टिया मौसम विभाग से सम्बधित लगा । इस सम्बंध मे मौसम विभाग रायपूर से सम्पर्क किया गया । मौसम विभाग ने पुलिस को बताया कि मौसम विभाग व्दारा इस तरह डिवाईस आसमान मे छोडे जाते है

 

मौसम विभाग की माने तो यह रेडियोसाँन्डे एक छोटा उपकरण पैकेज है जो हाईड्रोजन या हीलियान से भरे गुब्बारे के बीच लटका रहता है जैसे हि रेडियोसाँण्डे को ऊपर ले जाया जाता है यह दबाव, तापमान और सापेक्ष आर्द्रता को मापता है इस यंत्र का उपयोग पांच चीजो को मापने के लिए किया जाता है जिनमे हवा की दिशा, हवा मे नमी ,तापमान ,हवा की गति शामिल है ।इससे मौसम विभाग वातावरण की सटीक जानकारी इकठ्ठा करने मे उपयोग करता है ।ऐसी संभावनाए जताई जा रही है कि नागपूर स्थित मौसम विभाग व्दारा इसे छोडा गया होगा ।

Nbcindia24

You may have missed