छत्तीसगढ़ के भिलाई में फिल्मी अंदाज में एक कपल का चलती बुलेट गाड़ी की पेट्रोल टंकी पर बैठकर रोमांस का वीडियो वायरल हो गया। चलती बुलेट में लड़की बुलेट की पेट्रोल टंकी पर बैठकर गाड़ी चला रहे बॉयफ्रेंड से गले लिपटकर रोमांस करती नजर आ रही है।
इतना ही नहीं युवती अपने बॉयफ्रेंड को पकड़कर रोमांटिक अंदाज में झूम रही है। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। वे ट्रैफिक नियमों की परवाह किए बिना सड़क पर घूम रहे थे। राहगीरों ने इस दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद युवक को दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला दुर्ग जिले के थाना भिलाई नगर के सेक्टर-10 मार्केट सड़क का है। जहां व्यस्त रोड में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे। जिसमें कपल चलती बाइक पर रोमांस कर रहा था। युवक बाइक (नंबर CG07 07-CQ7820) चला रहा और युवती बाइक की टंकी पर बैठे युवक से लिपटी दिख रही। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि यह हरकत कपल और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है। वहीं भिलाई नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष यादव(21) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 129, 194(डी) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
