धान खरीदी मे किसानों को हो रही तकलीफ को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना,धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 3217 रुपए देने की रखी मांग

कोंडागांव @ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी क़े निर्देश पर माकड़ी ब्लॉक मुख्यालय मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क़े नेतृत्व मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम क़े दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर साय सरकार को घेरा कहा की धान खरीदी मे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है धान क़े रकबा मे कटौती हो रही है सभी धान खरीदी केंद्रों मे बारदाने की समस्या है धान का उठाव नहीं होने से केंद्रों मे जगह की किल्ल्त है टोकन नहीं कटने से किसान परेशान हैं। वक्ताओं ने आगे कहा भाजपा चुनाव पूर्व कहा था प्रत्येक तीन पंचायतो मे धान खरीदी केंद्र खोली जाएगी प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन मे धान क़े समर्थन मूल्य की राशि दी जाएगी 3100 रुपए धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल की दर से एक मुश्त देने की बात कही थी परन्तु उनकी वादें उनकी घोषणाएँ केवल लोक लुभावने बनकर रह गयी आज किसानों को भारी तकलीफ हो रही है भाजपा को सिर्फ सरकार बनाने से मतलब होता है सरकार मे आने क़े बाद जनता से कोई सरोकार नहीं रहती।

ज़ब छत्तीसगढ़ मे किसानों की सरकार थी कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब किसानो क़े विकास क़े लिए योजनाएं बनाई गयी धान क़े समर्थन मूल्य क़े अतिरिक्त राशि को राजीव गाँधी किसान न्याय योजना क़े नाम से दिया गया परन्तु भाजपा ने एक मुश्त 3100 देने की बात कर जुमलेबाजी की है कांग्रेस सरकार ने 2500 रुपए प्रति क्विंटल क़े दर से पैसा देने की बात कही गयी थी परन्तु केंद्र सरकार द्वारा समर्थन मूल्य मे वृद्धि किये जाने पर 2500 से बढ़कर 2600 रुपए प्रतिक्विंटल क़े दर से पैसा देकर किसानों की आमदनी बढ़ाने का काम किया था ठीक वैसे ही आज भी केंद्र सरकार द्वारा पुनः समर्थन मूल्य मे वृद्धि की गयी है मानवीयता क़े नाते और अपने घोषणा पर अमल करते हुए प्रतिक्विंटल 3217 रुपए देनी चाहिए।

कांग्रेस पार्टी एक दिवसीय धरना क़े माध्यम से मांग करती है किसानों को हो रही तकलीफ को खत्म कर 3217 रुपए क़े दर से प्रतिक्विंटल धान का पैसा दें अगर ऐसा नहीं होता तो आगामी दिनों उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमकी देते हैं की किसानों क़े धान खरीदी क़े संबंध मे जो कोई भी बात करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही होगी मैं खुली चुनौती देता हुँ कांग्रेस पार्टी किसानों क़े साथ थी है और रहेगी किसानों क़े हित मे लड़ाई लड़ने जेल जाने को तैयार हैं हम।

युवा कांग्रेस ने किया तहसील कार्यालय का घेराव

युवा कांग्रेस ने प्रदेश क़े निर्देश पर धान खरीदी मे किसानों को हो रही परेशानियों व धान क़े समर्थन मूल्य को लेकर कर रहे वादा खिलाफ़ी क़े विरोध मे, प्रदेश मे साय सरकार की अगुआई मे फलते फूलते नशे क़े कारोबार पर रोक लगाने महिलाओ बहनों पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने छत्तीसगढ़ मे युवाओं को रोजगार क़े अवसर उपलब्ध कराने स्थानीय भर्ती को प्राथमिकता दिए जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर को लेकर माकड़ी तहसील कार्यालय का घेराव किया गया।

धरना प्रदर्शन व तहसील घेराव मे ये रहे मौजूद

जिला कांग्रेस अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान प्रदेश कांग्रेस सचिव बिरस साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष माकड़ी शंकर मंडावी शहर कांग्रेस अध्यक्ष तरुण गोलछा जिलाध्यक्ष पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल जनपद पंचायत माकड़ी अध्यक्ष मोती बाई नेताम उपाध्यक्ष गौतम साहू माकड़ी सरपंच हेमलाल वट्टी मंडल अध्यक्ष लखु पोयाम सगराम मरकाम जनपद सदस्य भींगू कश्यप सरपंच सुखलाल बघेल लखेश्वर पोयाम अमित मरकाम घडवा राम मरकाम देवा वट्टी युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर नाग विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीराम नेताम महासचिव द्वय हेमंत भोयर आकाश महाजन नंदू दीवान प्रवीण मिश्रा रविंद्र दीवान मानकू नेताम शंकर नेताम ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस माकड़ी ललित सोरी एनएसयुआई जिलाध्यक्ष पप्पू मंडावी सहित भारी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता और किसान साथी मौजूद रहे।

Nbcindia24

You may have missed