नगरी के जंगल में सैर पर निकले लोगों को सड़क पार करते दिखे बाइसन (गौर),वीडियो हो रहा वायरल

धमतरी धर्मेन्द्र यादव – नगरी के जंगल में गौर को सड़क पार एवं चहलकदमी करते देखा गया है।बता दें आज सुबह जंगल में नगरी के कुछ लोग जबर्रा के रोड पर टहलने सैर पर निकले हुए थे।वही सैर पर निकले लोगों ने इस भारतीय बाइसन (गौर) के झुंड को देखा और इनका का वीडियो बनाया है।तस्वीर में साफ तौर से दो गौर को देखा जा सकता है।

आपको बता दें कि गौर भारतीय बाइसन के नाम से भी जाना जाता है।यह सबसे बड़ी मौजूदा गोजातीय प्रजाति है जो वन क्षेत्रों में रहते हैं।इस भारतीय बाइसन को निवास स्थान के नुकसान और शिकार के कारण IUCN ने रेड लिस्ट में संवेदनशील के रूप में सूचीबद्ध किया है।गौर की कुछ प्रजातियां विलुप्त हो चुकी है।वही प्रत्यक्षदर्शियों ने इसका वीडियो बनाया और वन विभाग को भी सूचित कर दिया है।

Nbcindia24

You may have missed