नगर पंचायत समोदा बना एक्सीडेंट ज़ोन,आए दिन होते है यहां सड़क हादसे,कई नागरिकों व मवेशियों की गई है जाने

आरंग/ समोदा @ जिले के नवनिर्मित नगर पंचायतों में से एक समोदा नगर पंचायत में इन दिनों सड़क हादसों में काफी इजाफा हुआ है।इस सड़क मार्ग में एक भी गतिरोधक नहीं होने की वजह से हादसे बढ़ते ही जा रहे है।हाल ही में एक बाइक सवार को पीछे से आ रही चार पहिया वाहन ने टक्कर मार घटना स्थल से फरार हो गया।बाइक में तीन लोग सवार से जिसमें एक छोटा बच्चा भी शामिल था ।बाइक सवार व महिला की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।दोनों घायलों को नगर पंचायत उपाध्यक्ष अंगेश्वर देवांगन की मदद से दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

बताया जा रहा है कि तीज त्योहार के लिए ये सभी अपने गांव सेमारिया जाने के लिए निकले थे इस दौरान नगर पंचायत के पास पीछे से आरही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो पहिया वाहन में सवार महिला पुरुष व 3 साल के बच्चे के साथ दूर जा गिरी, वही इस हादसे में वाहन चालक का पैर भी टूट गया। यह पहला वाकया नहीं है जब ऐसी दुर्घटना हुई हो।इससे पहले भी बाइक सवार वाहन,चार पहिया वाहन या बड़े वाहन की चपेट में आने मवेशी या वाहन चालक की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि नगर पंचायत बनने से बाद यहां की सड़कों में एक भी गतिरोधक नहीं बना है।जबकि ग्राम कागदेही से समोदा के आने तक रस्ते में बस स्टैंड,नगर पंचायत,पेट्रोल पंप,बिजली ऑफिस,स्कूल ,हॉस्टल जैसे कई संस्थाने पड़ती है।ऐसे में इस सड़क मार्ग पर छोटी बड़ी बड़ी वाहनों का तेज रफ्तार में आने जाने से स्कूली बच्चों ,कर्मचारियों व आम नागरिकों के साथ दुर्घटनाओं को आमंत्रित देता है।बता दे कि इस सड़क पर अब तक कई हादसे हो चुके है।जिसमे कई मवेशी व आम नागरिको की मौत हो चुकी है।बरहाल देखना यह होगा कि स्थानीय प्रशासन कब तक नींद से जागकर इस सड़क मार्ग पर गतिरोधक बनवाकर आम नागरिकों की परेशानियों को दूर करेगी।

Nbcindia24

You may have missed