धमतरी @जिले के अंबेडकर चौक में एक युवक हाथ में धारदार हथियार चाकू लेकर घूम रहा था जिसे देखकर राहगीर भयभीत हो रहे थे.जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मिली और तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी युवक उत्तम साहू को घेराबंदी कर धर दबोचा है,साथ ही युवक के पास से धारदार चाकू को जप्त कर लिया है.
बता दें आरोपी उत्तम साहू लोहे के धारदार चाकू लेकर घूम रहा था जिसे देखकर आंबेडकर चौक से गुजर रहे लोगो में डर का माहौल बन गया था ,जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस तत्काल युवक को पकड़ा है और गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
Nbcindia24
More Stories
CG: बरसते पानी में चक्काजाम कर सड़क पर बैठे विधायक कुंवर सिंह और ग्रामीण. जाने क्या हैं मामला
शराब सेवन कर ट्रक चलाना चालक को पड़ गया भारी, 10000₹ का अर्थदण्ड और लाइसेंस होगा रद्द..!
कही आपने तो नहीं बनाया इस सीमेंट से मकान.? बड़ी मात्रा मे अल्ट्राटेक कंपनी का मिलावटी सिमेंट जप्त, अरोपी विजय चंद्र धाक गिरफ्तार