नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों ने किया स्वागत,शिक्षा का स्तर उंचा उठाने मिलकर करेंगे काम – धनेलिया

बीजापुर @ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा सौजन्य भेंट करते हुए नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। पदाधिकारियों का अभिनंदन स्वीकारते श्री धनेलिया ने कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है।

बेहतर समन्वय से ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी। आपसी तालमेल से जिले में शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के साथ व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में काम होगा। इस दौरान मोर्चा के, जिला संचालक प्रहलाद जैन, राजेश मिश्रा, सह संचालक कैलाश रामटेके, शांति लाल वर्मा, शिव पूनेम, विजय चापड़ी, राकेश गिरी, महेंद्र काशी, किरण कावरे, महेश यालम, नागेश गुरला, विनोद बोरला, मनोज कावटी समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।

Nbcindia24

You may have missed