राहुल ठाकुर गरियाबंद @ जिले के बस स्टेंड के लिए प्रस्तावित स्थल पर 4 साल पहले इको पार्क बनाना शुरू किया गया, पार्क में अब तक वन विभाग ने 65 लाख खर्च कर दिए है, लेकिन अब बजट का अभाव बता कर काम रोका गया है, पार्क में ताला लटका हुआ है, मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग नेशनल हाइवे 130 सी में वाकिंग करने मजबूर हैं।
गरियाबंद ईको पार्क में ताला लटक रहा है, 4 साल पहले जब इसका प्रोजेक्ट बना कर बस स्टेंड के लिए प्रस्तावित स्थल पर नींव रखी गई, तो माना जा रहा था, यह नगर वासियों के लिए एक विकसित गार्डन के साथ ही बेहतर ऑक्सी_जोन साबित होगा, पर सोच के अनुरूप नहीं बन पाया, खोदा गया बोर ड्राय हो गया ,तो गार्डन के भीतर रोप गए पौधे भी मर गए, विभाग बजट का अभाव बता कर इसकी ओर ध्यान देना बंद कर दिया ।
अब जरा मॉर्निंग वॉक करने वाले पर नजर डालिए, कोहरा धुंध के चलते नेशनल हाइवे 130 सी साफ नहीं दिख रहा, फिर भी जान जोखिम में डाल लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे है, मजबूरी ऐसी की लोग कलेक्टोरेट परिसर में तक मॉर्निंग वॉक करने को मजबूर हैं, अधूरे बंद पड़े पार्क को लेकर लोगो में आक्रोश भी है, नगरवासी मामले में याचिका दायर तक करने की बात भी कह रहे हैं।विभाग मानती है, कि इसे जन भावना के अनुरूप बेहतर बनाया जाना है, लेकिन बजट का रोड़ा बता कर काम को अब पैसे आने पर ही आगे का काम करने की बात कह रहे हैं।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में