4 साल पहले इको पार्क बनना हुआ था शुरू जो अब तक नहीं हुआ पूर्ण ,विभाग ने बताया बजट का आभाव ,मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग अब  नेशनल हाइवे पर निर्भर 

राहुल ठाकुर गरियाबंद @ जिले के बस स्टेंड के लिए प्रस्तावित स्थल पर 4 साल पहले इको पार्क बनाना शुरू किया गया, पार्क में अब तक वन विभाग ने 65 लाख खर्च कर दिए है, लेकिन अब बजट का अभाव बता कर काम रोका गया है, पार्क में ताला लटका हुआ है, मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग नेशनल हाइवे 130 सी में वाकिंग करने मजबूर हैं।

गरियाबंद ईको पार्क में ताला लटक रहा है, 4 साल पहले जब इसका प्रोजेक्ट बना कर बस स्टेंड के लिए प्रस्तावित स्थल पर नींव रखी गई, तो माना जा रहा था, यह नगर वासियों के लिए एक विकसित गार्डन के साथ ही बेहतर ऑक्सी_जोन साबित होगा, पर सोच के अनुरूप नहीं बन पाया, खोदा गया बोर ड्राय हो गया ,तो गार्डन के भीतर रोप गए पौधे भी मर गए, विभाग बजट का अभाव बता कर इसकी ओर ध्यान देना बंद कर दिया ।

अब जरा मॉर्निंग वॉक करने वाले पर नजर डालिए, कोहरा धुंध के चलते नेशनल हाइवे 130 सी साफ नहीं दिख रहा, फिर भी जान जोखिम में डाल लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे है, मजबूरी ऐसी की लोग कलेक्टोरेट परिसर में तक मॉर्निंग वॉक करने को मजबूर हैं, अधूरे बंद पड़े पार्क को लेकर लोगो में आक्रोश भी है, नगरवासी मामले में याचिका दायर तक करने की बात भी कह रहे हैं।विभाग मानती है, कि इसे जन भावना के अनुरूप बेहतर बनाया जाना है, लेकिन बजट का रोड़ा बता कर काम को अब पैसे आने पर ही आगे का काम करने की बात कह रहे हैं।

Nbcindia24

You may have missed