बड़ी घटना को आजमा देने के फिराक में थे नक्सली डीआरजी सीआरपीएफ जवान की सयुक्त कारवाही
धर्मेन्द्र सिंह सुकमा/ नक्सलियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जवानों को बड़ी सफलता मिली है जवानों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक 10 किलों के IED बम और भरमार बन्दूक बरामद किया है वहीआपको बता दे कि लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया जानकारी के अनुसार थाना चिंतलनार क्षेत्र अंतर्गत नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो नक्सलियों को एक पाइप बम और एक भरमार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया है।नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी एवं 206 वाहिनी कोबरा की रही है।
जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना चिंतलनार से जिला बल, डीआरजी एवं 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम गड़गड़मेटा, मुकरम व आसपास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम मुकरम छोटा नाला के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा हाथ में जूट के बोरी तथा हाथ में कपड़ा से लिपड़ा हुआ लेकर सुरक्षाबलों की पार्टी को देखकर लुकते/छिपते हुए भागने लगे, जिन्हें सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।माड़वी भीमा पिता स्व0 माड़वी नंदा उम्र 50 वर्ष साकिन करकनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा (छ0ग0)।
कवासी बंडी पिता जोगा उम्र 45 वर्ष साकिन करकनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा (छ0ग0)।
कवासी बंडी पिता जोगा उम्र 45 वर्ष साकिन करकनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा (छ0ग0)।
एएसपी निखिल अखरेचा ने बताया कि माड़वी भीमा के कब्जे में रखे जूट के बोरी की तलाशी लेने पर एक पाइप बम वजनी लगभग 10 किग्रा. तथा कवासी बंडी के कब्जे में रखे साड़ी में लिपटा हुआ, एक नग भरमार बंदूक बरामद किया गया। आरोपियों से बरामद पाइप बम, भरमार बंदूक के रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर नक्सल संगठन में मिलिशिया सदस्य का काम करना तथा मौका देखकर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से रखना बताया दोनों को न्ययालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है
Nbcindia24
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें किया नमन,वीर सावरकर का जीवन राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और वैचारिक दृढ़ता का प्रतीक
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 39 लाख के इनामी नक्सली सहित 18 नक्सलियों ने किया समर्पण
दिव्यांग पंडवानी कलाकार को मिला वाद्ययंत्र और बैशाखी, चेहरे में आई खुशी की लहर