उड़ीसा से दिल्ली गांजा की तस्करी, 6 आरोपी गिरफ्तार

धर्मेन्द्र सिंह सुकमा/ गांजा तस्करों पर बड़ी करवहाही की है 5 लाख रुपये के करीब 44 किलों गांजा के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही पुलिस अधीक्षक सुकमा  किरण गंगाराम चव्हाण के मार्गदर्शन में थाना कोंटा क्षेत्र में गांजा तस्करों के विरुद्ध की गई कार्यवाही लगभग 44 किग्रा गांजा  5 लाख रुपये करीब  के साथ 6 आरोपी व 2 विधि से संघर्षरत बालक पकडे गए उड़ीसा से गांजा लेकर बस से कोंटा से आंध्रा की ओर जाते हुए मुखबिर सुचना पर पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर तस्कर दिल्ली और हैदराबाद जा रहें थे आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध की जा रही हैं
पकड़े गए आरोपियों में 
1. भाबेन मण्डल  21 वर्ष मलकानगिरी उड़ीसा ,2 कपिल उर्फ़ ऋतिक मल्होत्रा  21 वर्ष रोहिणी सेक्टर 22 दिल्ली गोविन्द बच्चाड़  उम्र 20 वर्ष कालीमेला मलकानगिरी उड़ीसा  अविनाश  19 वर्ष रोहिणी सेक्टर 22 दिल्ली ,सागर पिता जयसिंह उम्र 18 वर्ष रोहिणी सेक्टर 22 दिल्ली ,चिंटू माड़ी  उम्र 18 वर्ष मलकानगिरी उड़ीसा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे  ने बताया कि सूचना मिली थी कि कूछ लोगों के द्वारा यात्री बस में  से कुछ गांजा ले जा रहे है तभी सभी गाड़ियों की तलासी ली जा रही थी इस  दौरान 6 आरोपियों को 44 किलों गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है

Nbcindia24