Nbcindia24/ कांकेर जिला प्रशासन व मेटाबुदेली माइंस ठेकेदार के खिलाफ सड़कों पर उतर भानुप्रतापपुर परिवहन संघ ने प्रदर्शन कर कलेक्टर का पुतला दहन किया। परिवहन संघ ने कहां की मेटाबुदेली माइंस खुलने के बाद से भानुप्रतापपुर परिवहन संघ की गाड़ियां लगाते आ रहा है।
जिसमे अब बाहर की गाड़ियों को प्रथमिकता दिया जा रहा है। परिवहन संघ ने बदलाया की भानूप्रतापपुर माइंस में अब तक 28 गाड़ीया जल गई जिससे तंग होकर दो से तीन सदस्य आत्महत्या कर ली है। वही ठेकेदार पर समय में भुगतान नहीं करने व किसी प्रकार की कोई जानकारी नही देने का भी आरोप लगा रहा है।
वही मीडिया से चर्चा करते हुए परिवहन संघ पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में भानूप्रतापपुर परिवहन संघ द्वारा कलेक्टर से मुलाकात करने पर कलेक्टर ने कब और किसकी गाड़ी माइस में लगानी है इसकी जिम्मेदारी ठेकेदार पर होने की बात करते हुए परिवहन संघ को खाली हाथ लौटा दिया। जिससे नाराज भानुप्रतापपुर परिवहन संघ ने भानूप्रतापपुर चौक में कलेक्टर व माइंस ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर कलेक्टर का पुतला दहन किया। साथ ही अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में