
Nbcindia24/ कांकेर जिला प्रशासन व मेटाबुदेली माइंस ठेकेदार के खिलाफ सड़कों पर उतर भानुप्रतापपुर परिवहन संघ ने प्रदर्शन कर कलेक्टर का पुतला दहन किया। परिवहन संघ ने कहां की मेटाबुदेली माइंस खुलने के बाद से भानुप्रतापपुर परिवहन संघ की गाड़ियां लगाते आ रहा है।
जिसमे अब बाहर की गाड़ियों को प्रथमिकता दिया जा रहा है। परिवहन संघ ने बदलाया की भानूप्रतापपुर माइंस में अब तक 28 गाड़ीया जल गई जिससे तंग होकर दो से तीन सदस्य आत्महत्या कर ली है। वही ठेकेदार पर समय में भुगतान नहीं करने व किसी प्रकार की कोई जानकारी नही देने का भी आरोप लगा रहा है।

वही मीडिया से चर्चा करते हुए परिवहन संघ पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में भानूप्रतापपुर परिवहन संघ द्वारा कलेक्टर से मुलाकात करने पर कलेक्टर ने कब और किसकी गाड़ी माइस में लगानी है इसकी जिम्मेदारी ठेकेदार पर होने की बात करते हुए परिवहन संघ को खाली हाथ लौटा दिया। जिससे नाराज भानुप्रतापपुर परिवहन संघ ने भानूप्रतापपुर चौक में कलेक्टर व माइंस ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर कलेक्टर का पुतला दहन किया। साथ ही अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान