ब्रेकिंग बीजापुर : नक्सलगढ़ में मानवता की मिसाल बने नगर सैनिक, प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को उफनती नदी पार करा पहुंचाया अस्पताल

ब्रेकिंग बीजापुर @ नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नगर सेना के जवानों ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। प्रसव पीड़ा से करहा रही गर्भवती को लाइफ सपोर्ट बोट के जरिए उफनती नदी को पार करा समय रहते अस्पताल पहुंचाया।

महिला चिंता वडे चोकनपाल की रहने वाली है। स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर नजर सेना के एक राहत बचाव दल ने कमकानार घाट से महिला को रेस्क्यु किया और गंगालूर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बचाव दल में कुम्हार कृष्ण राव, जिल्युस तिर्की , कृष्णदेव चालकी , संदीप भगत, मनीराम तेलम, रामचंद्र पवार , रैन्नु mjji , कन्हैयाdubba ,अरुण dubba शामिल थे।

Nbcindia24

You may have missed