विजय साहू कोंडागांव @ जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेंवसा में पंचायत कार्यालय के पर लगभग पांच लाख से अधिक रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी पर आज तक बाउंड्री वॉल निर्माण नही हुआ।
जिस कारण ग्रामीणों द्वारा सरपंच और सचिव आरोप लगाया है कि बाउंड्री वॉल हेतु स्वीकृत किया गया राशि में से तकरीबन दो लाख रुपए आहरित किया गया,इसी ग्राम में बाजार के पास आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में भी अनियमिता भरा कार्य किया गया।
जो आज की स्तिथि में छतिग्रस्त हो चुका है और आम जन के लिए स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय निर्माण होना था वे भी आज तक नही बनी,सरपंच और सचिव के द्वारा आम जनता से धोका किया जा रहा है,इन के ऊपर कार्यवाही कब होगी पूछ रहे जनता है।
Nbcindia24
More Stories
CG: तहसीलदार के दफ्तर में जहर पीने का मामला, महिला की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|