विजय साहू कोंडागांव @ जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेंवसा में पंचायत कार्यालय के पर लगभग पांच लाख से अधिक रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी पर आज तक बाउंड्री वॉल निर्माण नही हुआ।
जिस कारण ग्रामीणों द्वारा सरपंच और सचिव आरोप लगाया है कि बाउंड्री वॉल हेतु स्वीकृत किया गया राशि में से तकरीबन दो लाख रुपए आहरित किया गया,इसी ग्राम में बाजार के पास आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में भी अनियमिता भरा कार्य किया गया।
जो आज की स्तिथि में छतिग्रस्त हो चुका है और आम जन के लिए स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय निर्माण होना था वे भी आज तक नही बनी,सरपंच और सचिव के द्वारा आम जनता से धोका किया जा रहा है,इन के ऊपर कार्यवाही कब होगी पूछ रहे जनता है।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा