Breaking
Fri. Nov 21st, 2025

पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने धनोरा मांडगांव क्षेत्र के बीच लगाय गया था आई.ई.डी,पुलिस की सूझबूझ से टली बड़ी घटना

कोण्डागांव @ जिला पुलिस द्वारा नियमित गस्त के लिए थाना धनोरा माडगांव क्षेत्र से एसडीओपी फरसगांव श्री अनिल विश्वकर्मा के हमराह में नक्सल प्रभावित थाना धनोरा माडगांव क्षेत्र अंतर्गत नियमित गस्त के लिए निकले थे।

गस्त के दौरान पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के नियत से नक्सलियों के द्वारा डम्प किये गये 04 किलोग्राम का 03 नग एवं 03 किलोग्राम का 03 नग आई.ई.डी मिले जिसे तत्काल कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे के मार्गदर्शन में आई.ई.डी. से संभावित बड़ी दुर्घटना रोकने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर बम डिस्पोजल टीम एवं पुलिस फोर्स द्वारा सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए तत्काल मौके पर ही आई ई.डी को विस्फोट कर नष्ट किया गया। जिससे धनोरा माडगांव क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने से रोका गया है।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed