आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एरिया डॉमिनेशन पर निकले जवान की हुई शहादत

जिला बीजापुर/ अचानक हुई बारिश एवं आकाशीय बिजली गिरने से एरिया डॉमिनेशन पर निकले केरिपु बस्तर बटालियन का जवान शहीद हो गया आज प्रातः केरिपु 85वी वाहिनी का बल कांवड़गांव कैम्प से एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी इसी बिच दौरान अचानक तेज बारिश हुई और आकाशीय बिजली गिर गया जिसके चपेट में आने से केरिपु बस्तर बटालियन में पदस्थ जवान कमलेश हेमला पिता स्व0 मासा राम हेमला उम्र 23 साल बेहोश हो गया जिन्हें उपचार के लिए बीजापुर ले जाया जा रहा था इस बिच उनकी शहादत हो गई शहीद जवान थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम संतोषपुर का निवासी है एवं वर्तमान में 85 वी वाहिनी केरिपु कैंप कांवड़गांव में पदस्थ था ।

Nbcindia24

You may have missed