कोंडागांव/केशकाल@ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बालेंगा स्थित पातरीपारा से ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर गड्डे होने से यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है साथ ही इन गड्ढों के कारण कई बार बड़े हादसे होते हुए भी देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार पिछले कई सालों से यही हाल है जगह जगह पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण हादसे को आमन्त्रित होते हुए देखा जा सकता है ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के दिनों में तो ठीक है पर जैसे ही बरसात का आगमन होता है तो परेशानी का सामना करना पड़ता है
अभी तक कोई अधिकारी कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । अगर इस रास्ते को सही समय पर सुधार किया जाता तो सभी के लिए इस रास्ते से गुजरने वाले को भी राहत मिलेगी ,यह गड्ढों वाली सड़क ग्राम हरवेल ,बालेंगा, बासकोट ,लिहागांव ,पारोंड जैसे गावो को जोड़ता है,बता दे की इन्ही गड्ढे वाली सड़क मार्ग में चल कर यहां के ग्रामीण आने जाने को मजबूर है अब देखना यह होगा की इस गड्ढों भरी सड़क मार्ग को प्रशासन ठीक करने के लिए कब तक संज्ञान में लेती है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम