कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, जीनियस पब्लिक स्कूल नगरी में मनाया गया जन्म उत्सव

धर्मेन्द्र यादव धमतरी/ नगरी नगर के प्रतिष्ठित जीनियस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जीनियस की प्री प्राइमरी ब्लॉक टेडी बेयर के बच्चों को राधा कृष्ण की वेशभूषा में स्कूल बुलाया गया था जहां उनकी झांकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी साथ ही टेडी बेयर के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।प्राइमरी और मिडिल के बच्चों के बीच कृष्ण झूला सजाओ ,बांसुरी बनाओ और मिट्टी से राधा कृष्ण की मूर्ति बनाने आदि की प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई थी। बच्चों की कलाकृतियां देखते ही बन रही थी कार्यक्रम की खास बात दही हांडी लूट प्रतियोगिता रही लड़कीयों एवं लड़कों को दो भागों में विभाजित कर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।लड़कियों की टोली ने पहले टॉस जीतकर पहले हांडी लूटने का जिम्मा उठाया और उनके टीम के प्रयास से वे सफल रहे लड़के भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी जी जान लगाकर दहीहंडी को तोड कर ही दम लिया ।

उक्त कार्यक्रम में संस्था पालक बलजीत छाबड़ा के अनुभव का बहुत लाभ मिला ।सारा का सारा विद्यालय परिसर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज रहा था। हमेशा की तरह इस बार भी हमारे साथ साक्षी के रूप में सिहावा अंचल के समस्त पत्रकार बंधु मौजूद थे श्री कृष्ण झूला और बालकृष्ण की प्रतिमा का पूजन पत्रकार साथी जिसमे जीवन नाहटा अभिनव अवस्थी,उत्तम साहू, राजशेखर नायर दीपेश निषाद जी अशोक संचेती शैलेंद्र लाहौरिया रिजवान खान धर्मेद्र यादव राजू गोसाई एवं प्रबंधन द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में संस्था के प्रबंधक मंडल मोहन सोनी संतोष आग्लावे ऐश्वर्या सोनी मौजूद थे अंत में प्राचार्य नीलचंद सिंह ने बच्चो को टीम वर्क की महत्ता के बारे में समझाते हुए प्रबंधक मंडल समस्त पालकों ,अतिथियों शिक्षकों एवम बच्चो के प्रति आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की

Nbcindia24