विजय साहू कोंडागांव @ बारिश शुरू होते ही खेती का सीजन शुरू हो चुका है,और किसान अपने खेतों में अच्छी फसल के लिए भरपूर मेहनत कर रहे है,ऐसे में किसानों को खाद और पेस्टी साइड किटनासक दवाइयों की जरूरत रहती है,दुकानदार किसानों का फायदा उठाने के लिए एक्सपायर पेस्टी साइड किट नासक दवाइयां ज्यादा दामों पर बेचा दिया जाता है,खाद-बीज की बिक्री के लिए शासन द्वारा लागू नियमों का पालन दुकानदार नहीं कर रहे हैं।वे ना ही अपनी दुकानों के सामने दुकानों में पड़े भंडारण के बारे में जानकारी दे रहे हैं
और न ही लोगों को जानकारी देने हेतु कोई बोर्ड लगा रहे हैं।
इसके अलावा कितनी मात्रा में बीज व खाद का भंडारण किया गया है और कितना बेच दिया है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार कोंडागांव जिले के ग्राम पंचायत मारंगपुरी के आकाश एग्रीकल्चर खाद बीज एवं दवाई विक्रेता दुकान और ग्राम हरवेल के श्रीराम कृषि खाद बीज एवं दवाई दुकानों में खादो की बिक्री मानक दर से अधिक दर पर बेचा गया अथवा बेचा जा रहा है.
इस की सूचना प्राप्त हुई थी साथ ही इन दुकानों में एक्सपायर हो चुके पेस्टी साइड किट नासक दवाइयां भी बेचा जा रहा है की सूचना मिली थी,
जब पत्रकारों ने उक्त दुकानों पर जाकर देखा तो पाया गया एक्स पायर पेस्टी साइड किट नासक दवाइयां बड़ी मात्रा में रखी गई थी
जबकी उक्त दुकानों में एक रोज पहले वरिष्ठ कृषि अधिकारी आनंद नेताम द्वारा इन कृषि दुकानों में पहुंच कर जांच करने बावजूद कोई कार्यवाही नही करना ये भी जांच का विषय बन गया है .
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी