विजय साहू कोंडागांव @ जिला के जनपद पंचायत माकड़ी में पदस्थ वरिष्ठ करारोपण अधिकारी इन्द्र कुमार ध्रुव ने कांग्रेसी नेता गजेंद्र राठौर और नेहा जैन के साथ मिलकर मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधार एवं उन्नयन प्राधिकरण योजना से सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर फर्जी वर्क ऑर्डर तैयार किया था।
इस मामले पर जनपद पंचायत माकड़ी के सीईओ गजेंद्र धूरडे की शिकायत पर माकड़ी थाना पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं मामले में संलिप्त वरिष्ठ करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव व कांग्रेसी नेता गजेंद्र राठौर को आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इधर पुलिस का दावा है कि, मामले में संलिप्त नेहा जैन की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।
मामले में अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कोण्डागांव के जनपद पंचायत माकड़ी में सोलर लाइट लगाने के नाम पर फर्जी कार्य आदेश जारी करवाने वाले एक अधिकारी, कांग्रेसी नेता और एक महिला के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस बारे में शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान लेकर जिला पंचायत को प्रेषित दस्तावेजों की जांच जनपद पंचायत सीईओ गजेंद्र धूरडे से करवाई। जांच में पाया गया कि शामपुर निवासी गजेन्द्र राठौर और नेहा जैन ने जनपद पंचायत माकड़ी में पदस्थ वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव के साथ मिलकर फर्जी कार्य आदेश जारी किया था।
वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव ने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कार्य आदेश जारी किया। इतना ही नहीं प्रस्ताव जारी करना, कार्य प्रारंभ करने के लिए पत्र जारी करना और वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण व करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत माकड़ी की मुहर का दुरूपयोग भी किया।
इस मामले में वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण व करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव, जनपद पंचायत सदस्य पिंकी राठौर के पति व कांग्रेसी नेता गजेन्द्र राठौर और नेहा जैन के विरुद्ध थाना माकड़ी में आईपीसी की धारा 420, 467, 64 बी, 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया। एफआईआर के बाद कांग्रेसी नेता गजेन्द्र राठौर और वरिष्ठ करारोपण अधिकारी इंद्र कुमार ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया गया है। नेहा जैन की गिरफ्तारी जल्द होने की बात कही जा रही ह
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल