धमतरी @ नही थम रहा प्रदेश में ठगी का मामला एक के बाद एक मामला लगातार सामने आते रहते है इसी बीच धमतरी ..डाक कोरियर कंपनी के द्वारा लाखो का उगाही करने का मामला आया है .
इधर प्रार्थी OTP दिया उधर खाते से 3 लाख 66 हजार हो गया साफ दरअसल धमतरी के शकिंदर सिंग खालसा एक डूबली केट आरसी बुक मंगवाया था कोरियर कंपनी से कोरियर वाले ने इसके लिए एप डाउनलोड करने के लिए कहा वही एप डाउनलोड किया तो OTP आया OTP देते ही खाते से 3 लाख 66 हजार पार हो गया. जिसके बाद प्रार्थी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना पहुंचकर किया वही पुलिस ने उगाही का मामले दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा