मलांजकुडुम जलप्रपात में बड़ी संख्या में पहुंचने लगे सैलानी,

गौरव श्रीवास्तव कांकेर @मानसून के दशक के बाद से पर्यटन क्षेत्रों में दूरदराज से लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांकेर जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर बसे मलाजकुडूम जलप्रपात में भी इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है।

यहां रायपुर कुरूद,दुर्ग से पहुंचे सैलानियों के द्वारा मलाजकुडूम जलप्रपात का वृहद नजारा देखा गया उनका कहना है कि काफी बीहड़ इलाकों में इस तरह के नजारे कम देखने को मिलते हैं मलांजकुडुम जलप्रपात काफी बेहतर जलप्रपात है। जिस पर प्रशासन को एक अच्छे पर्यटन क्षेत्र की दृष्टि से आगे लाने का प्रयास करना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से पहुंचने वाले सैलानियों को भी यहां पहुंचकर व्यक्तिगत सुविधाएं मिल सकें।

Nbcindia24

You may have missed