कोंडागांव@ जिला के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 जुगानी के पुराने पुल में रविवार की शाम 4 बजे ग्राम जुगानी निवासी जोनीव्रत सरकार पिता जगदीश सरकार बाइक के साथ पानी के तेज बहाव में बहकर झड़ियो में फंसा हुआ था। वही फरसगांव पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पे पहुंच कर कोंडागांव और जगदलपुर के रेस्क्यु टीम बुलाय गया .
रेस्क्यु टीम के द्वारा शाम 6 बजे से रेस्क्यू में भीड़ गये और 4 घण्टो की कड़ी मस्कत के बाद रात 10 बजे झाड़ियों में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा