कोंडागांव@ जिला के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 जुगानी के पुराने पुल में रविवार की शाम 4 बजे ग्राम जुगानी निवासी जोनीव्रत सरकार पिता जगदीश सरकार बाइक के साथ पानी के तेज बहाव में बहकर झड़ियो में फंसा हुआ था। वही फरसगांव पुलिस को सुचना मिलते ही मौके पे पहुंच कर कोंडागांव और जगदलपुर के रेस्क्यु टीम बुलाय गया .
रेस्क्यु टीम के द्वारा शाम 6 बजे से रेस्क्यू में भीड़ गये और 4 घण्टो की कड़ी मस्कत के बाद रात 10 बजे झाड़ियों में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया
Nbcindia24
More Stories
CG: आसमान से गिरी गुब्बारे में लगा रहस्यमयी मशीन, अफवाहों का बाजार गर्म, मशीन में लिखा मेड इन साऊथ कोरिया।
CG: महिला गार्ड ने मरीज को लगाए इंजेक्शन,सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी।
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?