बांध में तैरता मिला युवक का लाश ,हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

धर्मेन्द्र यादव धमतरी@जिले के फूटहामूड़ा ग्राम में उस वक्त सनसनी मच गई जब गांव वालो ने देखा की बांध से एक युवक का बॉडी किनारे की ओर आ रहा है .युवक के हाथो पर jack star लिखा हुआ है दरअसल माडमसिल्ली फूटहामूड़ा बांध पर एक युवक के शव जर्जर हालत में मिलने से इलाके में सनसनी मच गई हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस .

तड़के सुबह लोगो ने बॉडी को देखा तत्काल पुलिस को दिया सूचना मौके पर केरेगांव पुलिस पहुंचकर कार्यवाही में जुटे अभी फिलहाल युवक का शिनाख्ती नही हो पाया है केरेगांव थाना क्षेत्र के फूटहामूड़ा गांव के घटना

 

Nbcindia24

You may have missed