क्राईम:-खाना नहीं बनाने पर गुस्साए पति ने की पत्नी की हत्या,भानपुरी पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ जगदलपुर @ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रार्थी रामू मौर्य द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की आरोपी की पत्नी रिगो बाई खाना नहीं बनाई थी जिस बात को लेकर आरोपी एवं मृत्तिका में बिच विवाद हुआ जिस कारण आरोपी अपनी पत्नि रीगो बाई की हत्या कडरी (चाकू) मारकर कर दी।इसी रिर्पोट पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी रैयनू मौर्य पिता स्व सुखराम जाति मुरिया उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कावड़ गांव थाना भानपुरी को मेमोरेंडम कथन गवाहों के समक्ष  पूछताछ करने पर अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया ।आरोपी पति रैयनू मौर्य के द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार कर आज सोमवार को  माननीय न्यायालय जगदलपुर में पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी ,निरीक्षक राकेश राठौर,उप निरीक्षक रामप्रसाद सिन्हा, शत्रुहन नाग,प्रधान आरक्षक राधेलाल कोर्राम,आरक्षक चितु राम मौर्य, बंशी कर्मा,महिला आरक्षक डालमनी ठाकुर शामिल थे .

Nbcindia24

You may have missed