किरंदुल के डेम स्खलन प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक,क्षतिग्रस्त मकानों के परिवारों को हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा @ जिले के किरंदुल शहरी क्षेत्र में दो दिनों पहले आए प्राकृतिक बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जमीनी मुआयना करने के लिए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने किरंदुल के स्खलन प्रभावित क्षेत्र का सघन दौरा किया। इस दौरे के दौरान कलेक्टर ने प्रभावित परिवारों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए उसके निराकरण के लिए ठोस एवं त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधितों को दिए।

इस दौरान कलेक्टर ने नुकसानी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य रूप से प्रभावित 162 परिवारों के लिए भोजन, अस्थायी आवास, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कहा। इसके अलावा मौसमी बारिश से असामायिक आपदा से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुचाने के लिए आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने एनएमडीसी प्रबंधन के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा‘-निर्देश दिए।

इस मौके पर कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के द्वारा चपेट में आए प्रभावित वार्डों विशेष तौर पर बंगाली कैंप तथा गाडर पुलिया क्षेत्र का जायजा लिया और वार्ड के क्षतिग्रस्त मकानों घरों के रहवासियों को हर संभव शासन द्वारा मदद करने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन के एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों को सर्वे किया जा रहा है और सर्वे करने के बाद शीध्र ही मुआवजा राशि प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि इस आपदा से प्रभावित लोगों के लिए मंगल भवन में ठहरने के लिए उचित व्यवस्थाएं भी की गई है। मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर वार्ड स्थित नाले को चौड़ा बनाने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने राहत कार्य में जुटे मैदानी अमलों को अधिकारियों से सतत सम्पर्क बनाए रखने को कहा।

इस दौरे के दौरान ही कलेक्टर ने राजस्व विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली एवं राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावितों को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला स्तरीय बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर किशोर के मोबाईल नंबर -7354637303 पर संपर्क करने की अपील भी की गई है। इस दौरान एसडीएम बचेली श्री विवेक चंद्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Nbcindia24