धर्मेन्द्र यादव धमतरी/ छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला कलेक्टर जनदर्शन में एक शख्स अजीबोगरीब फ़रियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जिनका आवेदन को देख प्रशासन के भी हैरान है शायद ऐसा आवेदन आज तक नहीं मिला होगा जहाँ एक प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने प्रशासन से फ़रियाद लगाया हो..
मामला धमतरी जिला के ग्राम अमेठी का है जहाँ यश कुमार नाम का युवक गाँव की ही एक युवती से प्रेम करता. लेकिन काफी दिनों से ना तो मिल पाए और ना ही उनसे बात कर कर पाए. जिससे परेशान प्रेमी प्रशासन से अपनी प्रेमिका से मिलाने की गुहार लगा रहे है. युवक यश कुमार का कहना है कि जिनसे वो प्रेम करता है पहले उनसे बिच-बिच में मुलाक़ात और फोन में बात होता था. लेकिन इस बात की जानकारी एक दिन प्रेमिका के घर वालों को चल गया.
इसके बाद से प्रेमिका को उनके घर वालों ने घर से निकलना बंद कर दिया और मोबाईल भी छीन लिया कई बार उनसे मिलने की कोशिश की लेकिन उनके परिजन मिलने नहीं दिया गया.ऐसे में युवक ने अपनी प्रेमिका से मिलने की अजीबो गरीब तरकीब अपना सीधा कलेक्टर से फ़रियाद लगा दिया
प्रेमी यश कुमार ने अपनी व्यथा को एक आवेदन में लिख कर जनदर्शन में पहुंच गया.और जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी से प्रेमिका के बारे में बताया और मिलने के संबंध में कलेक्टर से गुहार लगाया. कलेक्टर नम्रता गांधी ने आवेदन तो ले ली. लेकिन इस मामले में कुछ भी नहीं बोल पाई . प्रेमिका से मिलने की सरकारी अनुमति मांगने का मामला का यह 8/07/2024 का बताया जा रहा है. जांच के दौरान जब यह आवेदन सामने आया है तो लोग हैरान रह गए जिसके बाद से यह मामला सुर्खियों में है
अब सवाल तो यह है की क्या प्रशासन बिछड़े प्रेमी को उनकी प्रेमिका से मिला पाएंगे..
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास