बालोद/ जिला के डौंडी लोहारा नगर से एक किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भेड़ी में आंगनबाड़ी गए एक बालक नाला में बह गया है मिली जानकारी के अनुसार बालक नैतिक सिन्हा पिता वासुदेव सिन्हा उम्र 3 वर्ष रोजाना की तरह आंगनबाड़ी गया था जहां ग्राम पंचायत व कलामंच के पास से गुजरने वाले नाली में दोपहर लगभग 12 से 1 बजे के बीच खेलते खेलते बह गया जिन्हें आसपास खेल रहे अन्य बच्चों ने देख बड़ों को जानकारी दिया।
जिसके ग्रामीणों द्वारा पुलिस व राजस्व प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई इसकी सूचना पर पुलिस और राज्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच जिले से आपदा प्रबंधन की टीम बुला नाला में उतार बालक की खोज बिन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन घटना के लगभग 8 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक बालक का कोई सुरंग नहीं लग पाया है इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
More Stories
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला
तेलंगाना के करीमनगर जिले के दलित नेता तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन ने नया मुख्य सचिव बनाया,हिड़मा को बढ़ाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का बनाया गया इंचार्ज