Big Breaking: आंगनबाड़ी गए 3 साल का बालक नाला में बहा, 8 घंटे बात भी नहीं मिला कोई सुराग

बालोद/ जिला के डौंडी लोहारा नगर से एक किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भेड़ी में आंगनबाड़ी गए एक बालक नाला में बह गया है मिली जानकारी के अनुसार बालक नैतिक सिन्हा पिता वासुदेव सिन्हा उम्र 3 वर्ष रोजाना की तरह आंगनबाड़ी गया था जहां ग्राम पंचायत व कलामंच के पास से गुजरने वाले नाली में दोपहर लगभग 12 से 1 बजे के बीच खेलते खेलते बह गया जिन्हें आसपास खेल रहे अन्य बच्चों ने देख बड़ों को जानकारी दिया।

जिसके ग्रामीणों द्वारा पुलिस व राजस्व प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई इसकी सूचना पर पुलिस और राज्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच जिले से आपदा प्रबंधन की टीम बुला नाला में उतार बालक की खोज बिन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया लेकिन घटना के लगभग 8 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक बालक का कोई सुरंग नहीं लग पाया है इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Nbcindia24

You may have missed