Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

जगन्नाथ साहू बालोद / बालोद जिला के गुरुर नगर पंचायत में प्रशासन ने 43 निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स को अवैध बतला बुलडोजर चलाया धराशायी कर दिया, प्रशासन ने गुरुवार को 24 घंटे का अंतिम नोटिस दे शुक्रवार की सुबह दल बल के साथ चार बुलडोजर लिए मौके पर पहुँच एक के बाद एक 43 निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चला धराशायी कर दिया, जहाँ क्षेत्रीय विधायिका संगीता सिन्हा और उनके पति पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा का बुलडोजर कार्यवाही को लेकर प्रशासन जमकर बहस हुई जिसके बाद विधायक ने व्यापारियों के साथ बालोद कलेक्टोरेट पहुँच मामले में कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल से मुलाकात कर चर्चा की|

बुलडोजर कार्यवाही को लेकर भाजपा और कांग्रेस में राजनीती गरमा गई है भाजपा जहाँ प्रशासन के साथ खड़ी है तो क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक संगीता सिन्हा और उनके पति पूर्व विधायक भैय्या राम सिन्हा कॉम्प्लेक्स निर्माण कर रहे लोगों के साथ खड़े हो कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर कर प्रशासन की खिलाफ खाड़ी रही विधायक संगीता सिन्हा ने भारतीय जनता पार्टी के लोगों को गुंडे बतला कॉम्प्लेक्स निर्माण में स्टे लगवाने और गुंडागर्दी करने का आरोप लगा निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स के विवादित स्थान पर व्यापारियों द्वारा 90-100 सालों से झोपड़ी नुमा दुकान से व्यापार किए जाने और जर्जर होने पर व्यपारियों द्वारा नगर पंचायत को नव निर्माण कराने आवेदन देने के बाद जब भी ध्यान नहीं देने पर व्यापारियों द्वारा स्वयं के खर्च से कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य किए जाने की बात कही, वही बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोली भारतीय जनता पार्टी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी हम देख चुके हैं नगर पंचायत से लेकर तमाम कार्यालय अवैध है पूरे नगर का सीमांकन करने की मांग किया है ।

विधायिका के आरोप पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कांग्रेस नेताओं के बोल सदा अमर्यादित रहें हैं मर्यादा तोड़ना तो इनके राष्ट्रीय नेतृत्व राहुल गांधी ने कांग्रेस के लोगों को सिखाया है कांग्रेस हमेशा अतिक्रमण और अवैध कार्य करने वालों को संरक्षण देती है लेकिन कांग्रेस को भाजपा वालों को गुण्डा कहने से पहले भूलना नहीं चाहिए छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार चली गई है अब छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सुशासन सरकार हैं जहां पर किसी भी अवैध कार्य को संरक्षण नहीं मिल सकता कार्यवाही निश्चित है।

गुरुर व्यापारी संघ के संतोष टावरी की माने तो पिछले तिन चार पीढ़ी से उनके परिवार उसी स्थान पर अपना व्यापार करते आ रहे  है दूकान पुरानी और जर्जर होने पर स्वयं की खर्च से नए बना रहे थे प्रशासन अब इन्हें अवैध बता तोड़ दिए तो हमरी मांग है पूरे गुरुर नगर पंचायत की जाँच होनी चाहिए ।

नाराज महिलाओं ने भाजपा महिला पार्षद पर गुस्सा

बुलडोजर कार्यवाही से नाराज महिलाओं ने अपना गुस्सा वार्ड की भाजपा पार्षद पर उतार घर से खीच निकाल सड़क पर घसीट धक्का दे गिरा दिये गनीमत रही मार्ग से गुजर रहे ट्रक के पार होने के बाद यह वाक्य हुआ वरना बड़ा हदशा हो सकता था, जिसका विडियो सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहे है वही इसे लेकर थाना में रिपोट दर्ज कराया गया |

जिला के अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक से मिली जानकारी के अनुसार गुरुर नगर पंचायत की शासकीय मत का जमीन है जिन्हें नगरवासियों की बाजार के प्रयोजन से आरक्षित रखा गया था जहां अवैध तरीके से कॉम्प्लेक्स निर्माण कर रहे थे नगर पंचायत द्वारा संबंधित व्यक्तियों को निर्माण कार्य रोकने कई बार नोटिस दिया गया बावजूद उनके द्वारा निर्माण कार्य नहीं रोका गया तब जाकर प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है ।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed