Breaking
Sat. Nov 15th, 2025

अनिल सुथार कुसुमकसा/ विकासखंड के ग्रामीण अंचलों के शासकीय शालाओं में पूर्ववती सरकार के कार्यकाल में शाला भवनों के जीर्णोधार ,अतिरिक्त कछ निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत प्रशासकीय स्वीकृति राशि लगभग 7.19 करोड़ रुपयों तथा जिला खनिज संस्थान न्यास निधि से शालाओं में प्रशासकीय स्वीकृति राशि लगभग 10 करोड़ रुपयों की राशि से हुए निर्माण कार्यों के गुणवत्ता ,अपूर्ण कार्यों पर सवालिया निशान लग रहा है तो कुछ स्कूल भवन अपनी बदहाली बताते प्रतीत हो रहे है ,वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूलों में हुए कार्य को लेकर नाराजगी जताते हुए कलेक्टरों को योजना में हुए कार्यों की जांच के आदेश दिए थे ,प्रदेश के टूटे-फूटे स्कूलों की मरम्मत के लिए पिछली सरकार में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की शुरुआत की गई थी

.

बालोद जिले के आदिवासी विकासखंड डोंडी के ग्रामीण अंचलों में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत संचालित शाला भवनों में जीर्णोधार , भवन मरम्मत / छत मरम्मत , अतिरिक्त कछ निर्माण ,शौचालय मरम्मत , बाउंड्रीवाल निर्माण ,नवीन शौचालय निर्माण _किचनशेड निर्माण ,जैसे अनेक कार्य लगभग 7.19 करोड़ रुपयों की प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी ,इन कार्यों को क्रियान्वयन ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं लोक निर्माण विभाग में बांट दिया गया था तथा दोनो विभाग ने ठेकेदारों के द्वारा कार्य को पूर्ण कराने आबंटन करते हुए कार्यादेश जारी कर दिया गया था ,विभागवार दिए गए कार्यों के गुणवत्तायुक्त , शासकीय मापदंड के अनुरूप कार्य कराने की जवाबदारी विभागीय अधिकारियों की थी
आदिवासी विकासखंड डोंडी के कई स्कूलों में मरम्मत के कार्य करवाए है वहा ऐसे कार्य कर दिए गए है जिसकी जरूरत स्कूल में नही थी और जिस कार्य के लिए राशि जारी की गई थी वो कार्य न होकर अन्य कार्य कर दिए गए कुछ स्कूल जहा छत मरम्मत योग्य था वहां टाइल्स लगवाए गए है जहाँ फर्श बैठने योग्य नही वहां रंग रोगन का कार्य किया गया है इस तरह की लापरवाही भी की गई है जिससे स्कूल यथावत जर्जर पड़े हुए है

शासकीय प्राथमिक शाला नर्राटोला में शौचालय का कार्य स्वीकृत हुआ था किंतु आज पर्यंत तक कार्य प्रारंभ नही ,
शासकीय माध्यमिक शाला लिमउडीह में शाला मरम्मत कार्य प्रारंभ नही ,प्राथमिक शाला कोंडेकसा में छत मरम्मत कार्य में पुराने छत को तोड़ने के बाद कार्य बंद ,पूर्व माध्यमिक शाला पुतरवाही में मरम्मत कार्य प्रारंभ नही ,पूर्व माध्यमिक शाला करियाटोला में मरम्मत कार्य अपूर्ण सहित अनेक स्कूलों में अपूर्ण तथा गुणवत्ताहीन कार्य होने की जानकारी मिली है

पुनित सेन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंडी ने बताया की अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने उक्त कार्यो के गुणवत्ता को लेकर शिकायत आने लगी थी ,जनपद पंचायत डोंडी के सामान्य सभा की बैठक में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत हो रहे कार्यों का ग्राम पंचायत के सरपंच,शाला के प्रधानपाठक तथा शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों के द्वारा कार्य पूर्णता प्रमाणपत्र लेने के बाद ही निर्माण एजेंसी को अंतिम किस्त की राशि जारी किए जाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव किया गया था ,किंतु उस प्रस्ताव पर कितना अमल हुआ है जिसकी जानकारी लेने तथा , ,विभागवार निर्माण कार्यों की जानकारी लेने की बात कही , साथ ही कुछ शालाओं में कार्य चालू ना करने या अपूर्ण होने की जानकारी मिली है

अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ने डोंडी विकासखंड के ग्रामीण अंचलों के शाला भवनों में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना तथा जिला खनिज संस्थान न्यास मद से जीर्णोधार भवन मरम्मत / छत मरम्मत , अतिरिक्त कछ निर्माण ,शौचालय मरम्मत , बाउंड्रीवाल निर्माण ,नवीन शौचालय निर्माण ,जैसे अन्य निर्माण कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की जाए तो किए गए घोटालों के चौकाने वाले परिणाम आएंगे

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed