नारायणपुर के जिले में अधिक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया, ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेड़ा में

नारायणपुर के जिले में अधिक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया, ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेड़ा में

 

 

 बिट्टू नेताम नारायणपुर @ जिले से 20 से 25 किलोमीटर दूरी स्थित ग्राम पंचायत कोरेडा मे पिछले 1 साल से ड्यूल सोलर पंप लगा हुआ है लेकिन आज तक ग्रामीण वासी तरस रहे हैं पानी के लिए पानी की अवस्थिति व्यवस्थाओं को लेकर की प्रशासन के कोई भी कर्मचारी एवं अधिकारी और ना ही इंजीनियर और sdo अपनी जिम्मेदारी पुरवार काम ना करते हुए हो रहे परेशान गांव वासियों को आज भी हैंडपंप से पानी लेकर के घर के उपयोग में लाया जा रहा है

 

 

ग्रामीणों के कहे कथन अनुसार

 

 

1 साल से ज्यादा लगा हुआ यह सोलर पंप आज तक हमारे घर तक पानी नहीं आने में जिम्मेदार काम करने वाले लोग हैं नाम मात्र स्ट्रक्चर खड़े करके चले गए हैं मगर आज तक यहां झांकने नहीं आते की पानी कैसा चल रहा है या पानी का लेवल कैसा है। गांव वालों की परेशानियों के अनुसार यह देखते हुए यह पता चल रहा है की पानी के नाम पर जो अंधी लूट चल रही है अब प्रशासन अपनी नींद से जागे और घर-घर पानी पहुंचाने का एवं इस विषय को बड़ा गंभीरता से ले तो यहां के ग्रामीणों को राहत मिले।

Nbcindia24

You may have missed