धमतरी में पदस्थ नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा एंटी करप्शन ब्यूरो ने

धमतरी में पदस्थ नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा एंटी करप्शन ब्यूरो ने

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले की तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार खीर सागर बघेल को 50,000 हजार रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ लिया… पूरा मामला जिले के ग्राम पोटीयाडीह मे 50 डेसिमल जो आशीष गोयल के नाम से है जिस जमीन पर वही के निवासी दिलीप पुरी गोस्वामी का उसे जमीन पर कब्जा भी है. .. जमीन को कब्जा किए हुए दिलीप पुरी गोस्वामी ने अपने नाम पर जमीन को करने के लिए नायब तहसीलदार को 50,000 हजार रिश्वत दी… और इसकी शिकायत रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी थी.

 

वही जब शिकायतकरता नायब तहसीलदार को पैसा देने पहुंचे तो तुरंत एंटी करप्शन ब्यूरो के टीम ने दबिश दे दी और रिश्वत लेने वाले नायब तहसीलदार को रंगे हाथों पकड़ लिया इसके बाद शाम के 6:00 बजे से लेकर रात के 1:00 तक कार्यवाही चलती रही इसके बाद नायब तहसीलदार को कार में बिठाकर रायपुर के लिए रवाना हुए और आगे की कार्यवाही जारी है.

Nbcindia24

You may have missed