पिता जी के 75वे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक शाला नयापारा के बच्चो को न्योता भोजन की व्यवस्था कर खीर-पूड़ी खिलाया
विजय साहू कोंडागांव @ जिले के नवाचारी शिक्षण समूह इंद्रधनुष के शिक्षक नीरज ठाकुर द्वारा अपने पिता नारायण सिंह ठाकुर के 75 वे जन्मदिवस पर 5 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला नयापारा चिपावंड के 38 बच्चों को नेवता भोजन करवाया गया वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग योजना नेवता भोजन के अनुसार स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन के अतरिक्त पौष्टिक पूरक भोजन स्वेच्छा से विशेष अवसरों पर किया जाता है। शिक्षक नीरज ठाकुर ने अपने पिता जी के 75वे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक शाला नयापारा के बच्चो को न्योता भोजन की व्यवस्था कर खीर-पूड़ी खिलाया गया।
इस आयोजन में नयापारा के प्रधान पाठिका जी लवात्रे शिक्षिका निधि साहू डोंगरीपारा की प्रधान पाठिका गमला पुजारी, शिक्षिका प्रियंका पटेल, योगिता नाग, उच्च प्राथमिक शाला डोंगरीपारा चिपावंड की प्रधान पाठिका श्रीमती सावित्री कोर्राम, शिक्षक हीरा लाल चुरेंद्र ,रूपेंद्र साहू, शिक्षिका कुमुद पांडे, स्वीपर राजबती यादव, रसोइया गांधी मरकाम एवम फुलसिंग यादव आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
More Stories
श्री मुचकुंद ऋषि पर्यटन सहकारी समिति मेचका मे संचालित करने के लिए 15 सदस्यों का हुआ गठन
नगर पंचायत समोदा बना एक्सीडेंट ज़ोन,आए दिन होते है यहां सड़क हादसे,कई नागरिकों व मवेशियों की गई है जाने
गरियाबंद ब्रेकिंग @ उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ पक्षी बेटल हॉर्नबिल