जिला नवीन ग्रंथालय पहुंच एनएसयूआई ने छात्रों से की मुलाक़ात
धर्मेंद्र यादव / धमतरी के रत्नाबांधा रोड स्थित जिला ग्रंथालय मे दूर दूर से जिले भर के छात्र अपने दुपहिया वाहन से पढ़ने आते है,जिला ग्रंथालय मे लगभग 200 छात्र पढ़ने आते है लेकिन पार्किंग मे 50 गाड़ी से अधिक का व्यवस्था नहीं हो पाता जिसके चलते छात्र छात्राये गाड़ी व्यवस्थित रख पाने मे असमर्थ है , जिसके चलते कई बार छात्रों को पुलिस प्रशासन द्वारा चालानी कार्यवाही का सामना करना पड़ता है।
छात्रों की इस समस्याओं को देखते हुए एनएसयूआई प्रदेश सचिव पारसमनी साहू व ब्लॉक ग्रामीण एनएसयूआई अध्यक्ष नोमेश सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर निवेदन किया की जब तक पार्किंग की उचित व्यवस्था ना हो जायें तब तक छात्र छात्राओं को राहत देते हुये चालानी कार्यवाही ना की जायें समझाईस देकर छोड़ दिया जायें ताकि छात्र बेफिक्र होकर पढ़ाई कर सके।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने जिला ग्रंथालय पहुंच कर ग्रंथालय का निरीक्षण कर जायजा लिया छात्र छात्राओं को पुलिस कार्यवाही से हुई समस्या को सुना और फ़ोन के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से बात करके छात्र हित को ध्यान मे रखते हुये जल्द से जल्द पार्किंग की व्यवस्था सही करने का निवेदन किया।
एनएसयूआई हमेशा से ही धमतरी मे छात्र छात्राओं के साथ ख़डी नज़र आती है और छात्रों से जुड़े जरूरी मुद्दों को उठती है।।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा