नगरी बजरंग चौक में भाजपाईयों ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन

नगरी बजरंग चौक में भाजपाईयों ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी/ प्रदेश नेतृत्व के आदेश अनुसार आज बजरंग चौक नगरी में कांग्रेस नेता एवं वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष लोकसभा के राहुल गांधी द्वारा संसद में अपने वक्तव्य के दौरान हिंदू धर्म के प्रति जो मानसिकता दर्शाया है और हिंदुओं को हिंसक बताकर हिंदुओं का घोर अपमान किया, साथ ही हमारे आराध्य देव भगवान शंकर की तैलचित्र को हाथ में लेकर भी हिंदुओं के साथ-साथ आदिवासी समाज की अपेक्षा किया है। जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने बजरंग चौक में पुतला दहन कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग किया।

 

 

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुआ। भाजपाई पुतला दहन करने में सफल हुए इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक श्रीमती पिंकी शिवराज शाह, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, भाजपा नेता नागेंद्र शुक्ला जिला मंत्री राजेंद्र गोलछा, वरिष्ठ नेता, कमल डागा, विकल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, विस् मीडिया प्रभारी रामगोपाल साहू, नंद यादव, महामंत्री हृदय साहू, राजेश गोसाई, प्रतिमा देवांगन, सुलोचना साहू, आराधना शुक्ला, अजय नाहटा, मण्डल मीडिया प्रभारी अशोक संचेती, चेलेश्वरी साहू, विनीत कोठारी, प्रीति यादव, निखिल साहू, बालू सेन, महेश साहू, नागेंद्र बोरझा, नरेंद्र नाग, विक्की बोहरा, संत कोठारी बलजीत छावड़ा, सुनील निर्मलकर, अश्विनी निषाद, भूपेंद्र साहू, रवि भट्ट, गुलाब भारती, हनी कश्यप, कमलेश साहू, हरीश सार्वा, गज्जू शर्मा, सौरभ नाग, अनिरुद्ध साहू, कुलेश साहू, सोनू साहू, जयदेव यदुराज, पिंटू साहू, दीनदयाल यादव, प्रकाश सोनी, राजा पवार, युगल साहू, कमलेश निषाद के साथ सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed